देवप्रयाग व चम्बा ब्लॉक के मतदान कार्मिकों को मिला प्रशिक्षण

निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता हेतु प्रशिक्षण के छठवें दिन दिया गया सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान
टिहरी गढ़वाल 18 जुलाई 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से 18 जुलाई को देवप्रयाग एवं चम्बा विकासखंड के मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन त्रिहरी सिनेमा हॉल, नगरपालिका परिषद बौराड़ी, नई टिहरी में किया गया।
कार्यशाला में डीपीआरओ एवं नोडल प्रशिक्षण अधिकारी एम.एम. खान तथा प्राचार्य डायट एवं मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी ने मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्मिकों को उनके कार्यदायित्वों, चुनाव आयोग की गाइडलाइन, मतदान स्थल पर आचरण, स्वास्थ्य सुरक्षा, तय रूट पर आवाजाही, और निष्पक्षता बनाए रखने जैसे अहम बिंदुओं पर विशेष रूप से जागरूक किया।
प्रशिक्षण में मतपेटी को खोलने-बंद करने, सील प्रक्रिया, विभिन्न लिफाफों व प्रपत्रों का उपयोग, मतदान सामग्री का रख-रखाव, साइन बोर्ड लगाने, अभिलेखों की सुरक्षा और मतदाता पहचान पत्रों की जांच जैसी तकनीकी प्रक्रियाओं को भी विस्तार से समझाया गया।
इस अवसर पर नोडल प्रशिक्षण द्वितीय नरेश कुमार हल्द्वानी, डायट प्रवक्ता देवेंद्र भंडारी, आरओ जौनपुर सहित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों को हर परिस्थिति के लिए तैयार करना और चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना रहा।