प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने जौलगी जिला पंचायत सीट के लिए फूंका चुनावी बिगुल

टिहरी गढ़वाल 16 जुलाई 2025 । रामगढ़ में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने जौलगी जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम गोसाई के समर्थन में चुनावी रणनीति साझा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर कप-प्लेट चुनाव निशान को भारी मतों से जिताने की अपील की।
नेगी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। अब पंचायत चुनाव से ही भाजपा को सत्ता से हटाने की शुरुआत करनी होगी।
पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप सिंह पंवार ने कहा कि विक्रम गोसाई एक पढ़े-लिखे, जमीनी और मजबूत अधिवक्ता हैं, जो जनता की समस्याओं के लिए निरंतर संघर्ष करते हैं।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र रावत, प्रधान अनिल राणा, दिनेश कृषाली, नरेंद्र राणा, हरिओम भट्ट, आज़ाद गोसाई, किशन सिंह राणा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।