24 व 28 जुलाई को टिहरी जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित

टिहरी गढ़वाल, 15 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत मतदान दिवस पर टिहरी जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने जानकारी दी कि पहले चरण में 24 जुलाई को जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार और भिलंगना विकास खंडों में मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 28 जुलाई को कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर और चंबा में मतदान निर्धारित है।
निर्वाचन प्रक्रिया में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विकास खंडों में स्थित सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्ध-सरकारी निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों, कारीगरों और मजदूरों को मतदान के लिए उन तिथियों पर संवेतन सार्वजनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा।
साथ ही, इन तिथियों को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे।