सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक संपन्न: नए सदस्य हुए शामिल, संरक्षक को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट – सो.ला.सकलानी ‘निशांत’
टिहरी गढ़वाल । सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की नियमित बैठक दुर्गा माता मंदिर परिसर में सादगी और गरिमा के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संगठन में पाँच नए सदस्यों को अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने माल्यार्पण कर संगठन में शामिल किया। उन्होंने संगठन को और अधिक सशक्त व संगठित बनाने पर जोर दिया।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, उद्यान, लोक निर्माण, सिंचाई, कृषि, वन सहित विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त पेंशनर्स की सक्रिय भागीदारी रही।
बैठक में गोल्डन कार्ड, कम्युटेशन सहित पेंशनर्स से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही संगठन के लिए निश्चित कार्यालय की स्थापना हेतु भी चर्चा की गई। इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सक्षम अधिकारियों से शीघ्र ही वार्ता की जाएगी।
बैठक में संगठन के संरक्षक स्वर्गीय गिरिजा प्रसाद बहुगुणा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उपस्थित जनों ने उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्याम सिंह मखलोगा, सचिव अनंत नारायण बहुगुणा, सोमवारी लाल सकलानी, गुरुप्रसाद उनियाल, गुरु प्रसाद बहुगुणा, पी.डी. थपलियाल, वी.पी. बिजल्वाण, जोधपुर सिंह पंवार, के.एल. थपलियाल, कुशाल सिंह तोमर, हीरामणी नौटियाल, शिव सिंह राणा, जगदीश प्रसाद, रमेश प्रसाद, लाखी राम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और पेंशनर्स के हितों की दिशा में संगठन की भूमिका को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।