गंगा का बढ़ता जलस्तर, प्रशासन सतर्क – घाटों पर सुरक्षा बढ़ाई गई

टिहरी गढ़वाल। लगातार बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर घाटों पर पुलिस व जल पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है। राम झूला और जानकी सेतु के निकट सभी घाटों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में जल पुलिस की टीमें लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को सचेत कर रही हैं। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं से घाटों से दूर रहने व केवल चिन्हित सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करने की अपील की जा रही है।
टिहरी और श्रीनगर डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण गंगा का प्रवाह और तेज हो गया है। एहतियातन साईं घाट, हनुमान घाट, नाव घाट, ओंकारानंद घाट, योग निकेतन घाट, पूर्णानंद घाट, जानकी सेतु घाट, भरत घाट व स्वामीनारायण घाट पर लोहे की चेन लगाकर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। SDRF और जल पुलिस टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।