बाह बाजार ग्राम धुनारी में सड़क, बिजली-पानी बहाल, प्रभावितों को राहत राशि वितरित

बाह बाजार ग्राम धुनारी में सड़क, बिजली-पानी बहाल, प्रभावितों को राहत राशि वितरित
Please click to share News

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण, राहत व पुनर्वास कार्य तेज

पौड़ी। पट्टी कंडवालस्यू के बाह बाजार (देवप्रयाग–पौड़ी साइड) ग्राम धुनारी बाह लगा खेड़ा में 14 जुलाई को भूस्खलन की घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए राहत और पुनर्वास कार्यों को गति दी है।

मंगलवार को राजस्व विभाग, जिला आपदा प्रबंधन, विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग श्रीनगर, भू-विज्ञान विभाग और शहरी स्थानीय निकाय प्रबंधन प्रकोष्ठ (यूएलएमएमसी) की संयुक्त टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। विशेषज्ञों द्वारा स्थलाकृति और भूसंरचना का अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने बताया कि भूस्खलन से बाधित बाह बाजार–पुंडल–कोठी मोटर मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए आवागमन के लिए खोल दिया है। क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को हटाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है और जल संस्थान द्वारा क्षेत्र में जलापूर्ति भी प्रारंभ कर दी गई है।

राजस्व विभाग की ओर से आपदा राहत कोष से प्रभावितों को मौके पर ही धनराशि प्रदान की गई। इसमें सुनीता देवी को ₹5,000, मुकेश मिश्रा को ₹65,000, रजनीश मिश्रा को ₹65,000, विपिन चंद्र मिश्रा को ₹6,500 और प्रदीप सिंह गुसाईं को ₹2,500 की सहायता राशि दी गई।

प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने व किसी भी संभावित खतरे की सूचना तत्काल देने के निर्देश दिए हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि क्षेत्र की समोच्च मानचित्रण (कंटूर मैपिंग) व स्थल विश्लेषण के लिए ड्रोन से वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी, जिससे संवेदनशीलता का वैज्ञानिक आकलन किया जा सकेगा। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि राहत और पुनर्वास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरे किए जाएंगे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories