गंभीर संक्रमण से जूझ रही गर्भवती महिला की जान बचाई, डॉक्टरों की तत्परता से सुरक्षित प्रसव

टिहरी गढ़वाल। आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को लंबगांव से गंभीर स्थिति में लाई गई एक गर्भवती महिला को संक्रमण के लक्षणों और भ्रूण की हृदय गति अत्यधिक कम पाए जाने पर तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां शुरुआती जांचों के बाद स्थिति को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका रमोला एवं उनकी टीम द्वारा तुरंत सिजेरियन ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।
ऑपरेशन के दौरान पूरी चिकित्सा टीम ने कुशलता एवं समर्पण के साथ कार्य करते हुए सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं तथा चिकित्सकीय निगरानी में हैं। चिकित्सकीय टीम में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका रमोला और डॉ. कविता भण्डारी, निश्चेतक विशेषज्ञ डॉ. दिवायांशु नैथानी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मानसी नैथानी, तथा नर्सिंग स्टाफ में श्रीमती रीता, श्रीमती राशि, मोहनी, श्री कवीन्द्र, श्रीमती सरिता और श्रीमती आशाप्रीति शामिल रहे।
गंभीर परिस्थितियों में किए गए इस त्वरित एवं प्रभावी चिकित्सकीय प्रयास की सराहना की जा रही है। चिकित्सकों की तत्परता और सहयोग से एक माँ और नवजात का जीवन सुरक्षित किया जा सका।