SDRF ने कांवड़ मेले में 10 श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया

हरिद्वार, 13 जुलाई 2025 । कांवड़ मेला-2025 के दौरान हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर ड्यूटी में तैनात SDRF उत्तराखंड की डीप डाइविंग टीम ने रविवार को गंगा नदी में डूबते 10 श्रद्धालुओं को सफलतापूर्वक बचाया। ये सभी श्रद्धालु अलग-अलग स्थानों से कांवड़ मेले में आए थे।
रेस्क्यू किए गए श्रद्धालु हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रहने वाले हैं। SDRF की टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया।
बचाए गए लोगों में शामिल हैं:
इशांत (अम्बाला), शेर सिंह (सोनीपत), सत्यम (नोएडा), वंश (अम्बाला), आकाश व नितिन (फरीदाबाद), शंभू (दिल्ली), विजय (ठाकुरद्वारा), आशीष (गुरुग्राम) और सारथी वर्मा (मुजफ्फरनगर)।
रेस्क्यू टीम में शामिल थे:
उपनिरीक्षक पंकज खरोला, addSI प्रविंद्र धस्माना, हेड कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल नीतेश, अनिल, सुरेश, मालसी कविंद्र, प्रकाश और शिवम्।
SDRF की सतर्कता और तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं।