SDRF की तत्परता से गंगा में डूब रहे युवक की जान बची

SDRF की तत्परता से गंगा में डूब रहे युवक की जान बची
Please click to share News

प्रेम नगर आश्रम घाट पर साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन, 20 वर्षीय श्रद्धालु को सुरक्षित बचाया

हरिद्वार, 11 जुलाई। कांवड़ मेला 2025 के तहत तैनात उत्तराखंड SDRF की वाटर रेस्क्यू टीम ने एक बार फिर अपनी त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास से एक युवक की जान बचाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। यह सराहनीय रेस्क्यू ऑपरेशन प्रेम नगर आश्रम घाट पर संपन्न हुआ।

घटना उस समय घटी जब घाट पर ड्यूटी पर तैनात SDRF की डीप डाइविंग टीम ने गंगा में एक युवक को डूबते देखा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए SDRF के कांस्टेबल नवीन कुमार एवं कांस्टेबल सागर कुमार बिना विलंब किए गहरे पानी में कूद पड़े और डूब रहे युवक तक तत्काल पहुंच बनाकर उसे बाहर निकाला।

डूबते युवक की पहचान सागर (उम्र 20 वर्ष), पुत्र श्री संजय, निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। SDRF जवानों ने युवक को सुरक्षित रेस्क्यू बोट तक पहुँचाया, जिसके बाद प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया गया।

SDRF के इस साहसिक और संवेदनशील कार्य की स्थानीय लोगों, तीर्थयात्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने खुले दिल से प्रशंसा की। कांवड़ मेले जैसे विशाल आयोजन में SDRF की यह मुस्तैदी जनसुरक्षा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है।

प्रशासन द्वारा SDRF के जवानों को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories