गंगा में नहाते समय बहे युवक का सर्च अभियान जारी

गीता कुटीर से लापता युवक का शव मिला
टिहरी गढ़वाल। आज थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत गोवा बीच पर एक युवक गंगा नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गया। युवक की पहचान रणवीर पुत्र श्री राजवीर, उम्र 19 वर्ष, निवासी फाजिल्का, पंजाब के रूप में हुई है।
युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ घूमने आया था और नीलकंठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। इस दौरान वे गंगा किनारे स्नान कर रहे थे, तभी रणवीर तेज धारा में बह गया।
घटना की सूचना पर SDRF ढालवाला टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सर्च एवं रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। टीम के डीप डाइवर्स द्वारा नदी में गहन खोजबीन की जा रही है।
SDRF निरीक्षक कवींद्र सजवान ने बताया कि 22 जुलाई को गीता कुटीर से लापता वीरेंद्र राजपूत पुत्र श्री महेंद्र राजपूत, उम्र 25 वर्ष, निवासी पंचकूला, हिमाचल प्रदेश का शव बरामद हुआ है। शव को आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।