मतदान कार्मिकों को दिया दूसरे चरण का व्यावहारिक प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल में मंगलवार को मतदान कार्मिकों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण त्रिहरी सिनेमा हॉल, बौराड़ी में विकासखण्ड जौनपुर, प्रतापनगर एवं नरेन्द्रनगर के कार्मिकों के लिए आयोजित हुआ।
डीपीआरओ एवं नोडल अधिकारी एम.एम. खान तथा डायट के प्राचार्य एवं मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी ने प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया। कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई, जिसमें मतपेटी सील करना, लिफाफों व प्रपत्रों का सही उपयोग, मतदाता पहचान पत्रों की जांच, एवं अभिलेखों की सुरक्षा जैसी अहम बातें शामिल रहीं।
प्रशिक्षकों ने सभी कार्मिकों से आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जिम्मेदारी से कार्य करने और स्वास्थ्य व निष्पक्षता का ध्यान रखने की अपील की।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी नरेश कुमार हल्द्वानी, प्रवक्ता देवेन्द्र भण्डारी, आरओ जौनपुर सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।