अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर टिहरी सहकारी बैंक में संगोष्ठी व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर टिहरी सहकारी बैंक में संगोष्ठी व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 जुलाई 2025 । टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, टिहरी के प्रधान कार्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहकारिता के मूल्यों, सिद्धांतों और योगदान को याद करते हुए इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक मुख्यालय, नई टिहरी के सचिव/महाप्रबंधक राहुल गैरोला ने की।  जिन्होंने सहकारिता की अवधारणा को विस्तार से समझाते हुए इसके ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का विषय है — "सहकारिता के माध्यम से समृद्ध भविष्य का निर्माण", जो वर्तमान समय में बेहद प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा कि सहकारिता न केवल आर्थिक विकास को गति देती है, बल्कि सामाजिक समानता, आपसी विश्वास और सामुदायिक एकता को भी मजबूती प्रदान करती है। भारत में सहकारी आंदोलन का गौरवशाली इतिहास है, जिसका उदाहरण अमूल जैसे संगठनों से लिया जा सकता है, जिन्होंने लाखों किसानों को न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि भारत को दुग्ध उत्पादन में वैश्विक नेतृत्व दिलाया।

संगोष्ठी में बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सहकारिता की व्यापक उपयोगिता, विशेष रूप से कृषि, दुग्ध, मत्स्य पालन, हस्तशिल्प आदि क्षेत्रों में रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता के पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

सचिव/महाप्रबंधक ने इस अवसर पर उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए सहकारिता के सिद्धांतों को अपनाने और अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्थानीय सहकारी संगठनों के समर्थन को सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक अहम कदम बताया।

कार्यक्रम के अंत में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने “एक पेड़ माँ के नाम” विषय के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

यह आयोजन न केवल सहकारिता की भावना को मजबूत करने वाला रहा, बल्कि समाज को समृद्ध, स्वावलंबी और एकजुट बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध हुआ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories