जिला चिकित्सालय बौराड़ी के कर्मठ कर्मचारी श्री मंगल लाल आर्य सेवानिवृत्त: 41 वर्षों से अधिक की सेवा के बाद दी भावभीनी विदाई

टिहरी गढ़वाल, 31 जुलाई 2025 । जिला चिकित्सालय बौराड़ी समेत विभिन्न चिकित्सालयों में 41 वर्ष, 8 माह और 29 दिन तक निष्ठा व समर्पण के साथ सेवा देने वाले वरिष्ठ कर्मचारी श्री मंगल लाल आर्य (कक्ष सेवक) आज सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हो गए।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बौराडी में ढोल नगाड़ों के साथ श्री आर्य का स्वागत किया गया तथा उनके आवास सेक्टर 5बी बौराडी तक ढोल नगाड़ों के साथ विदाई जुलूस निकाला गया।
वर्ष 1983 में 2 नवम्बर को सेवा की शुरुआत करने वाले श्री आर्य ने अपने चार दशकों से अधिक के कार्यकाल में मरीजों की देखभाल, सहकर्मियों के सहयोग और अस्पताल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अतुलनीय योगदान दिया।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिला चिकित्सालय में एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां सीएमओ डॉ श्याम विजय, चिकित्सालय के सीएमएस डॉ अमित राय, चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं स्टाफ ने उन्हें माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र भी सौंपा गया जिसमें उनके सेवा-समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
सीएमएस डॉ अमित राय ने अपने उद्बोधन में कहा, “श्री मंगल लाल आर्य जैसे कर्मचारी किसी भी संस्था की नींव होते हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी संयम, सादगी और सेवा भावना से कार्य किया। हम उनके अनुभव, अनुशासन और मानवता से प्रेरित रहेंगे।”
अपने विदाई संबोधन में भावुक होते हुए श्री आर्य ने कहा, “जिला चिकित्सालय बौराड़ी मेरा दूसरा घर रहा है। यहां मैंने केवल नौकरी नहीं की, बल्कि मानव सेवा का अवसर प्राप्त किया। मैं सभी सहयोगियों और मरीजों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।”
समारोह में मौजूद सभी लोगों ने श्री आर्य के भविष्य के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं और उनके योगदान को चिरस्मरणीय बताया।