सीता देवी ने रचा इतिहास: न्यायपालिका और जनमत दोनों की कसौटी पर खरे उतरीं, भुत्सी जिला पंचायत सीट पर 245 मतों से विजय

सीता देवी ने रचा इतिहास: न्यायपालिका और जनमत दोनों की कसौटी पर खरे उतरीं, भुत्सी जिला पंचायत सीट पर 245 मतों से विजय
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। टिहरी जिले से भुत्सी जिला पंचायत सीट पर श्रीमती सीता देवी मनवाल ने न सिर्फ अपने विरोधी को पराजित किया, बल्कि लोकतंत्र और न्याय की अद्वितीय मिसाल भी पेश की। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी सरिता देवी को 245 मतों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। सीता को 4595 मत पड़े जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सरिता को 4351 मत पड़े।

इस जीत को खास बनाता है वह संघर्ष, जिसमें सीता देवी को चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत में ही न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। प्रारंभ में आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) द्वारा उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था। लेकिन सीता देवी ने हार नहीं मानी और उत्तराखंड हाईकोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने उनके पक्ष में निर्णय सुनाया और उनका नामांकन वैध घोषित किया।

इसके बाद सीता देवी ने जनआशीर्वाद के साथ चुनावी मैदान में कदम रखा और जनता ने भी उनके संघर्ष को सम्मान देते हुए भारी समर्थन दिया।

उनकी यह जीत केवल एक प्रत्याशी की नहीं, बल्कि संविधान, न्यायपालिका और जनता की संयुक्त विजय मानी जा रही है। सीता देवी का यह संघर्ष अब अनेक महिलाओं और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा बन गया है।

भविष्य में सीता देवी के कार्य और नीतियाँ जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी या नहीं यह सब समय के गर्त में है ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories