मनसा देवी मंदिर में भगदड़: 6 श्रद्धालुओं की मौत,15 घायल
हरिद्वार, 27 जुलाई 2025 । रविवार सुबह उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में सावन के पहले रविवार पर उमड़ी भारी भीड़ के दौरान भगदड़ मच गई। इस दुखद घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है । लगातार हरिद्वार प्रशासन से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं अगर इस घटना में कोई दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी । घटना की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर गढ़वाल मंडल श्री विनय शंकर पांडेय ने बताया कि वह स्वयं वहां पहुंच रहे हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंदिर के पास एक संकरी सीढ़ियों वाली चढ़ाई पर भीड़ अत्यधिक हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान अचानक मंदिर के नीचे एक बिजली के पोल पर शॉर्ट शर्किट होते कुछ श्रद्धालुओं ने देखा और भागो भागो कहकर श्रद्धालुओं में भय फैल गया और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने बिजली की तार टूटने की खबर को अफवाह बताया।
जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने घटनास्थल का दौरा किया तथा विवेचना के आदेश दे दिए हैं। उनका कहना है कि करंट की अफवाह के चलते घटना हुई है , करंट से किसी की मौत नहीं हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को नजदीकी राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कुछ को देहरादून भेजा गया है जहां उनका उपचार जारी है। कुछ को अस्पताल से छुटी दी गई है।
खबर अपडेट की जा रही है।
