छात्रों की जीत: छह माह के आंदोलन के बाद तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति

छात्रों की जीत: छह माह के आंदोलन के बाद तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति
Please click to share News

डॉ. तृप्ता ठाकुर विश्वविद्यालय की नई कुलपति नियुक्त

देहरादून। छात्रों के छह महीने लंबे संघर्ष ने आखिरकार रंग दिखाया। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और विवादों के चलते राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओमकार सिंह यादव को हटा दिया गया है। उनकी जगह राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (NPTI), फरीदाबाद की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर को विश्वविद्यालय की नई कुलपति नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति अधिनियम 2005 की धारा-9 के अंतर्गत की गई है। नियुक्ति का कार्यकाल तीन वर्ष या आगामी आदेश तक मान्य रहेगा। इस संबंध में राजभवन, उत्तराखंड से आदेश जारी कर दिया गया है।

इस महत्वपूर्ण बदलाव के बाद विश्वविद्यालय में छात्रों और छात्र संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। DAV कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर समस्त संघर्षशील छात्र समुदाय और मीडिया का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही नई कुलपति से मिलकर उनका स्वागत करेगा और छात्रों की समस्याओं को उनके समक्ष प्रस्तुत करेगा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories