टिहरी पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने किया रक्तदान

टिहरी गढ़वाल। जिला अस्पताल बौराडी में एक प्रसव केस में तत्काल रक्त की आवश्यकता पड़ने पर टिहरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर एक अनमोल जीवन को बचाया।
🙏”रक्तदान महादान, जीवनदान” 🩸
उनका यह नेक कार्य समाज के लिए प्रेरणा है। मोहन सिंह रावत समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम करते हैं। आइए, हम भी इस महान कार्य में योगदान दें और जीवन रक्षक बनें! 🌟 #रक्तदान_जीवनदान