टिहरी पुलिस की तत्परता बनी जीवनरक्षक:इंसानियत और कर्तव्य का दिखा अद्भुत संगम

टिहरी गढ़वाल। आज जानकी सेतु, खोया-पाया केंद्र टिहरी गढ़वाल पर उस समय भावुक दृश्य देखने को मिला जब कांवड़ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु नरेश पुत्र राम सिंह (निवासी मेट्रो प्लाज़ा, सिविल लाइन, मेरठ) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वहीं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी बेहोशी की हालत में मिला।
ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी रज्जी कौर, कांवड़ ड्यूटी में तैनात SPO एवं कांस्टेबल दीपक ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए दोनों को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच सकी।
इसी दौरान कांवड़ मेले की भीड़ में बिछड़ी एक नन्ही बच्ची को भी पुलिस टीम ने खोजकर उसके परिजनों से मिलवाया, जिससे उसके माता-पिता ने राहत की सांस ली।
पुलिस की इस मानवीय संवेदना और तत्परता की परिजनों समेत आमजन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।