थत्यूड़ पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा

टिहरी गढ़वाल, 14 जुलाई 2025 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थत्यूड़ थाना पुलिस ने ग्राम थान तिराहे के पास से सुमेरु लाल (51 वर्ष) को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ थाना थत्यूड़ में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल मुकेश सिलोड़ी, कांस्टेबल नरेश तोमर और बृजमोहन की टीम शामिल रही।