टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी एवं कोटेश्वर परियोजना ने धूमधाम से मनाया 38वां स्थापना दिवस: ऊर्जा क्षेत्र में दर्ज की नई उपलब्धि

टिहरी गढ़वाल, 12 जुलाई 2025 । देश की अग्रणी जल विद्युत परियोजनाओं में शामिल टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) ने आज अपने टिहरी एवं कोटेश्वर कॉम्प्लेक्स में 38वां स्थापना दिवस समारोह अत्यंत उल्लास और गरिमा के साथ मनाया।
टिहरी कॉम्प्लेक्स में समारोह की शुरुआत बहुउद्देशीय भवन प्रांगण में अधिशासी निदेशक श्री एल.पी. जोशी द्वारा ध्वजारोहण एवं सीआईएसएफ के जवानों से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेकर की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई ने कॉर्पोरेट कार्यालय, ऋषिकेश से वर्चुअल माध्यम से सभी यूनिटों के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए श्री एल.पी. जोशी ने टिहरी और कोटेश्वर बांध परियोजनाओं के समयबद्ध और सफल क्रियान्वयन के लिए कर्मचारियों, स्थानीय जनता और प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के अंतर्गत देश की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना (1000 मेगावाट) की दो यूनिटों का वाणिज्यिक संचालन प्रारंभ हो चुका है, जिससे निगम को राजस्व मिल रहा है। शेष दो यूनिटों के संचालन के बाद टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स की कुल क्षमता 2400 मेगावाट हो जाएगी।
श्री जोशी ने कहा कि यह परियोजना न केवल तकनीकी दृष्टि से एक मील का पत्थर है, बल्कि यह भारत की ऊर्जा सुरक्षा और हरित भविष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम भी है।
समारोह में नरेन्द्र महिला विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद सार्वजनिक उपक्रम दिवस के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर श्रीमती विजया जोशी, मुख्य महाप्रबंधक (पीएसपी) श्री ए.आर. गैरोला, महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) श्री विजय सहगल, अपर महाप्रबंधक डॉ. नमिता डिमरी, श्री एस.के. शाहू, श्री मनोज ग्रोवर, श्री विपिन सकलानी, कमांडेंट श्री गौरव तोमर, वरिष्ठ प्रबंधक श्री मोहन सिंह, प्रबंधक श्री मनबीर सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोटेश्वर परियोजना में भी मनाया स्थापना दिवस
उधर कोटेश्वर परियोजना में भी 38वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य महाप्रबंधक श्री एम.के. सिंह ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया एवं सीआईएसएफ की टुकड़ी से गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया।
इस अवसर ने यह स्पष्ट कर दिया कि टीएचडीसीआईएल न केवल देश की जल विद्युत शक्ति को मजबूत करने में अग्रणी है, बल्कि तकनीकी नवाचार और सामाजिक सहभागिता में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है।