घनसाली-कोटी-अखोड़ी मोटर मार्ग पर स्थित पुल आगामी 45 दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद

टिहरी गढ़वाल, 31 जुलाई 2025। लोनिवि घनसाली द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, घनसाली-कोटी-अखोड़ी मुख्य जिला मोटर मार्ग (किमी 43) पर स्थित लैणी गाड मोटर पुल को आगामी 45 दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह निर्णय सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है।

लोनिवि घनसाली के अधिशासी अभियंता श्री दिनेश नौटियाल ने बताया कि यह 18.40 मीटर लंबा स्टील गर्डर मोटर सेतु वर्ष 1983 में क्लास बी लोडिंग के लिए निर्मित किया गया था। दिनांक 31 जुलाई 2025 को सहायक अभियंता द्वारा निरीक्षण के दौरान पुल की डैक स्लैब में एक अनियमित आकार का छिद्र तथा कंक्रीट पैनल में लम्बा क्रेक पाया गया।
जन सुरक्षा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से पुल को सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन हेतु बंद कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता के अनुसार, पुल की डैक स्लैब के पुनर्निर्माण में लगभग 15 दिन का समय लगेगा, जबकि कंक्रीट की मजबूती आने तक अतिरिक्त 28 दिन का इंतजार जरूरी होगा। इस प्रकार कुल 45 दिनों तक पुल बंद रहेगा।
इस अवधि में वाहनों की आवाजाही हेतु वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। मूलगढ़ से जाने वाले वाहन लैणी गाड तक ही जा सकेंगे, जबकि कोटी-अखोड़ी की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजारना होगा। प्रशासन ने आमजन से सहयोग और सावधानी बरतने की अपील की है।