टिहरी नगर में सड़कों के गड्ढों से जल्द मिलेगी राहत, रेडी पैच बैग से शुरू हुआ समाधान का नया प्रयोग

15 दिनों में नगर क्षेत्र के सभी अति संवेदनशील स्थलों पर इसी तकनीक से गड्ढों की मरम्मत कर दी जाएगी: मोहन सिंह रावत
टिहरी गढ़वाल 12 जुलाई 2025। विगत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण टिहरी नगर क्षेत्र की कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए थे, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब नगरपालिका परिषद टिहरी ने इस समस्या के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाया है।
ब्लैक टॉप सड़कों पर मरम्मत कार्य में आ रही तकनीकी दिक्कतों के बावजूद, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत ने विशेषज्ञ विभागों और अभियंताओं के साथ लगातार समन्वय बनाकर समाधान की दिशा में पहल की। उनके मार्गदर्शन में अधिशासी अधिकारी श्री प्रशांत कुमार एवं अपर सहायक अभियंता श्री शशिकांत के विशेष प्रयासों से ‘रेडी पैच बैग’ मंगवाए गए हैं, जो गड्ढों की त्वरित मरम्मत के लिए एक आधुनिक और प्रभावी तकनीक मानी जा रही है।
आज इस अभिनव प्रयोग की शुरुआत सेक्टर 7-डी एवं सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल, मोलधार की सड़कों से की गई। मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री रावत ने बताया कि यह पहली बार है जब पालिका द्वारा रेडी पैच बैग का उपयोग किया जा रहा है। यदि यह प्रयास सफल रहता है और कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई जाती है, तो आगामी 15 दिनों में नगर क्षेत्र के सभी अति संवेदनशील स्थलों पर इसी तकनीक से गड्ढों की मरम्मत कर दी जाएगी।
इस अवसर पर पालिका सभासद श्री मानवेन्द्र रावत, श्री प्रवेश चौहान, सफाई निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह नेगी, श्री शिव सिंह सजवाण, श्री परमवीर चौहान सहित कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
नगरवासियों को अब उम्मीद है कि बारिश के इस मौसम में भी उन्हें सड़कों की दुर्दशा से कुछ राहत मिलेगी और यह तकनीकी प्रयोग नगर की सुंदरता और सुविधा दोनों को बढ़ाएगा।