त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी 778 पोलिंग पार्टियां रवाना

टिहरी गढ़वाल । जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सफल मतदान सुनिश्चित करने के लिए पांच विकासखंडों — जौनपुर, थौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर — की कुल 778 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदेय स्थलों की ओर रवाना हो चुकी हैं।
22 जुलाई को अत्यधिक दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात 9 पोलिंग पार्टियों को पहले ही रवाना कर दिया गया था, जिनमें भिलंगना की 3, जौनपुर की 4 और प्रतापनगर की 2 पार्टियां शामिल थीं। ये सभी दल अपने गंतव्य पर सकुशल पहुंच चुके हैं।
आज 23 जुलाई को शेष 769 पोलिंग पार्टियां विकासखंड स्तरीय रवानगी स्थलों से रवाना हुईं। खबर लिखे जाने तक 311 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी थीं, जिनकी पुष्टि निर्वाचन नियंत्रण कक्ष द्वारा की गई है। अन्य पोलिंग पार्टियां भी अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान कर रही हैं।
जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक पोलिंग टीम की सुरक्षित और समयबद्ध तैनाती सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई 2025 को संपन्न होगा।
निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।