त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदान व्यवस्थाओं को लेकर सीडीओ टिहरी ने ली वर्चुअल बैठक

टिहरी, 18 जुलाई 2025। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) वरूणा अग्रवाल ने आज वर्चुअल माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में सीडीओ ने पोलिंग पार्टियों, बूथों पर न्यूनतम सुविधाएं (AMF), रात्रि विश्राम, भोजन, पेयजल, विद्युत, सामग्री सुरक्षा हेतु पॉलिबैग और वर्षा को देखते हुए बरसातियों के वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी तीन दिनों में सभी विकासखंडों के मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मो. असलम, सभी रिटर्निंग ऑफिसर, खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत वर्चुअल व भौतिक रूप से उपस्थित रहे।