त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतपत्रों की निगरानी को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

टिहरी गढ़वाल 29 जुलाई 2025। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद 31 जुलाई को मतगणना की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र प्रेषित कर मतगणना से पूर्व मतपत्रों की पारदर्शिता व सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
अपने पत्र में राकेश राणा ने उल्लेख किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा अमूमन मतदाताओं की संख्या से अधिक मतपत्र छपते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं जिले के प्रभारी अधिकारियों के पास जो बचे हुए मतपत्र हैं, उन्हें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डबल लॉक में सुरक्षित किया जाए।
साथ ही, उन्होंने मांग की कि इन बचे मतपत्रों का एकाउंट तैयार कर यह जानकारी साझा की जाए कि कुल कितने मतपत्र छापे गए, कितने पोलिंग पार्टियों को दिए गए, और कितने शेष बचे। यह जानकारी सभी दलों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि जिस प्रिंटिंग प्रेस में मतपत्रों की छपाई हुई, वहां मतगणना समाप्त होने तक निगरानी सुनिश्चित की जाए।