त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जनपद टिहरी में मतगणना की तैयारियां पूर्ण

टिहरी गढ़वाल 29 जुलाई, 2025 । जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के दोनों चरणों के मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुके हैं। अब 31 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतगणना प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही मतगणना स्थलों को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है।
जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में निर्धारित मतगणना स्थलों पर टेबलों की व्यवस्था इस प्रकार की गई है:
- जाखणीधार – विकासखण्ड मुख्यालय सभागार, टिपरी: 12 टेबल
- जौनपुर – रा.इ.का. थत्यूड़: 16 टेबल
- थौलधार – विकासखण्ड कार्यालय थौलधार: 14 टेबल
- देवप्रयाग – रा.इ.का. हिंडोलाखाल: 14 टेबल
- प्रतापनगर – रा.इ.का. प्रतापनगर: 14 टेबल
- चम्बा – विकासखण्ड चम्बा सभागार: 14 टेबल
- कीर्तिनगर – विकासखण्ड सभागार कीर्तिनगर: 08 टेबल
- नरेन्द्रनगर – विकासखण्ड मुख्यालय फकोट: 01 हॉल व 02 लॉबी में 14 टेबल
- भिलंगना – विकासखण्ड मुख्यालय सभागार, भिलंगना: 16 टेबल
प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके।