जौनपुर और भिलंगना के 1025 मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

जौनपुर और भिलंगना के 1025 मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
Please click to share News

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025

टिहरी गढ़वाल, 14 जुलाई 2025। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से विकासखंड जौनपुर एवं भिलंगना के मतदान कार्मिकों को व्यापक प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को नगरपालिका परिषद बौराड़ी, नई टिहरी स्थित त्रिहरी सिनेमा हॉल में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों ब्लॉकों की कुल 215 पोलिंग पार्टियों के लगभग 1025 मतदान कार्मिकों—जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी (प्रथम से चतुर्थ) शामिल थे, ने भाग लिया।

मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वरुणा अग्रवाल ने प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण करते हुए सभी मतदान कार्मिकों से चुनाव प्रक्रिया के प्रत्येक पहलू को गंभीरता से समझने और समय रहते सभी शंकाओं का समाधान प्राप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने निर्वाचन कार्य के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखने, किसी प्रकार का आतिथ्य न स्वीकारने, निर्धारित मार्ग का ही उपयोग करने, तथा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति, संयम और निष्ठा से दायित्वों का निर्वहन करने को कहा।

प्रशिक्षण कार्यशाला में डीपीआरओ एवं नोडल प्रशिक्षण अधिकारी एम.एम. खान तथा प्राचार्य डायट एवं मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी द्वारा मतदान प्रक्रिया का सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मतदान से जुड़ी बारीकियों जैसे कि मतदान सामग्री का समुचित प्रयोग, विभिन्न लिफाफों और प्रपत्रों का उपयोग, मतपेटी को खोलना, बंद करना व सील करना, रिकॉर्ड की सुरक्षा, साइन बोर्ड की व्यवस्था और मतदाता पहचान पत्रों की जांच आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर नोडल प्रशिक्षण अधिकारी द्वितीय नरेश कुमार हल्द्वानी, प्रवक्ता डायट देवेंद्र भंडारी, आरओ जौनपुर, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण आगामी 19 जुलाई 2025 तक विभिन्न विकासखंडों के मतदान कार्मिकों को दिया जाएगा, ताकि जिले भर में पंचायत चुनावों का संचालन पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं कुशलतापूर्वक सुनिश्चित किया जा सके।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories