ज्योतिर्मठ में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण और मतदाता जागरूकता शपथ

ज्योतिर्मठ, 16 जुलाई 2025 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्योतिर्मठ में लोकपर्व हरेला के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने हरेला को प्रकृति और मनुष्य के सांस्कृतिक संबंध की गर्भनाल बताते हुए प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस, एन्टी ड्रग्स प्रकोष्ठ और नमामि गंगे ने सहयोग किया। साथ ही, स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता शपथ ली गई, जिसमें सभी ने निष्पक्ष मतदान का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।