हरेला पर्व पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण

हरेला पर्व पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण
Please click to share News

ऋषिकेश। पं. ललित मोहन शर्मा परिसर, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में 17 जुलाई को हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत कला संकाय परिसर में प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से विभिन्न औषधीय एवं पुष्पीय पौधों का रोपण किया गया।

वरिष्ठ नागरिक श्री महेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों से पर्यावरण संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। परिसर निदेशक प्रो. एम. एस. रावत ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री एस. पी. अग्रवाल, श्री आलोक शर्मा, श्री महेश चिटकारिया, श्री सत्येन्द्र कुमार शर्मा सहित प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. हेमलता मिश्रा, प्रो. वी. एन. गुप्ता तथा कर्मचारीगण श्रीमती शंकुन्तला शर्मा, श्री सुरेन्द्र नौड़ियाल, श्री प्रदीप रावत व श्री ऋषिकपूर ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories