श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि पर परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

ऋषिकेश। पं० ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो. एम. एस. रावत ने श्रीदेव सुमन के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महान नायक बताया। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन ने टिहरी रियासत में जनस्वतंत्रता की मशाल जलाकर पूरे प्रदेश को जागरूक किया।
कला संकायाध्यक्ष प्रो. डी. सी. गोस्वामी ने श्रीदेव सुमन के साहित्यिक योगदान और समाज सेवा के पहलुओं को रेखांकित किया। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने उनके अतुलनीय त्याग, आदर्शों और नैतिक मूल्यों की महत्ता को विद्यार्थियों के समक्ष रखा।
वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. कंचन लता सिन्हा ने एक प्रेरणादायक काव्य पाठ के माध्यम से श्रीदेव सुमन के बलिदान को स्मरण किया, जबकि प्रो. अंजनी कुमार दुबे ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।