अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल। शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कारागार परिसर, नई टिहरी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति रैली निकाली गई और कारागार परिसर के समीप पौधरोपण कर पर्यावरणीय श्रद्धांजलि दी गई। नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई तथा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
विधायक किशोर उपाध्याय ने श्रीदेव सुमन के 84 दिन के आमरण अनशन को याद करते हुए उनके बलिदान को अद्वितीय बताया। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिकों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए जनहित में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, तभी जनपद का समग्र विकास संभव है।
वहीं जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सुमन जी के विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने स्कूली छात्रों से आह्वान किया कि वे श्रीदेव सुमन के विचारों और जीवन मूल्यों को आत्मसात करें। श्रीदेव सुमन जी का जनपद व क्षेत्र के लिए किया गया बलिदान, हमेशा याद रहेगा और आज के हलातों में उनके इस बलिदान से हम सबको सीखना चाहिए कि कैसे हम अपने अधिकारों को अहिंसा से प्राप्त कर सकते है ।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, जेलर रामेश्वर सिंह राणा, डिप्टी जेलर दीपाली, अन्य अधिकारी, पुलिसकर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस दौरान यूथ क्लब टिहरी द्वारा श्रीदेव सुमन से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी लगाई गई और भू भूम्याल जागृति मंच द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई।