हरेला पर्व पर त्रिहरी यूथ क्लब ने किया पौधारोपण

हरेला पर्व पर त्रिहरी यूथ क्लब ने किया पौधारोपण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 16 जुलाई 2025। हरेला पर्व के अवसर पर त्रिहरी यूथ क्लब ने नगर पालिका टिहरी और क्लीन हिमालय संस्था के सहयोग से शहर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम स्टेडियम से शुरू होकर विभिन्न स्थानों पर संपन्न हुआ।

इस अभियान में क्लब के 15 सदस्यों के साथ-साथ लगभग 50 स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधे लगाए और “हर व्यक्ति एक पौधा लगाए” का संदेश दिया।

क्लब के सदस्यों ने लोगों को यह भी जागरूक किया कि पेड़ लगाने के बाद उनकी देखभाल और सुरक्षा भी जरूरी है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, कर्मचारी, माननीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय, क्लीन हिमालय संस्था के प्रतिनिधि, सभी वार्ड मेंबर और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी सहभागियों ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयासों की आवश्यकता बताई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories