आरबीएसके के तहत 23 बच्चों की सर्जरी कर दी नई जिंदगी

आरबीएसके के तहत 23 बच्चों की सर्जरी कर दी नई जिंदगी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने जानकारी दी कि जनपद में आरबीएसके की 13 टीमें कार्यरत हैं, जो 0 से 19 वर्ष तक के बच्चों की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करती हैं।

विगत वर्ष टीमों द्वारा न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, कटे होंठ व तालू, मुड़े हुए पैर, जन्मजात मोतियाबिंद, हृदय रोग तथा सुनने की समस्या से पीड़ित 23 बच्चों की पहचान कर सरकारी खर्च पर सर्जरी कराई गई। सर्जरी डीईआईसी कोरोनेशन अस्पताल और उच्च चिकित्सा संस्थानों में की गई, जिससे इन बच्चों को नया जीवन मिला।

सीएमओ ने बताया कि बीते वर्ष आरबीएसके टीमों ने स्कूलों में 66,996 और आंगनवाड़ियों में 60,180 बच्चों की स्क्रीनिंग की। इनमें से 3,010 बच्चों में खून की कमी और अन्य सामान्य बीमारियों की पहचान कर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को रेफर किया गया।

इसके अलावा आरबीएसके चिकित्सक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और प्रत्येक शनिवार को आयोजित ग्राम स्तर के वीएचएनडी कार्यक्रमों का भी भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन कुमार, डॉ. दीपा रुवाली, डॉ. जितेंद्र सिंह भंडारी, आरबीएसके प्रबंधक विजयलक्ष्मी उनियाल सहित सभी टीम सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories