त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत टिहरी जिले में विभिन्न पदों पर तीसरे दिन कुल 2341 नामांकन प्राप्त

टिहरी गढ़वाल 04 जुलाई, 2025। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विकास खंड क्षेत्रांतर्गत आज शुक्रवार 4 जुलाई 2025 को तीसरे दिन सदस्य ग्राम पंचायत हेतु 7467 पदों के लिए कुल 669 नामांकन प्रस्तुत किए गए, जिनमें भिलंगना में 92 और चंबा से 116, देवप्रयाग 38, जाखणीधार 18, जौनपुर 57, कीर्तिनगर 71, नरेंद्रनगर 125, प्रतापनगर 97 और थौलधार में 55 नामांकन शामिल है।
प्रधान ग्राम पंचायत के 1049 पदों हेतु कुल 1064 नामांकन प्रस्तुत किए गए, जिनमें विकासखंड भिलंगना 183, चंबा और थौलधार में 121, देवप्रयाग 86, जाखणीधार 87, जौनपुर 115, कीर्तिनगर 110, नरेंद्रनगर 128 और प्रतापनगर में 113 नामांकन प्राप्त हुए।
सदस्य क्षेत्र पंचायत के 352 पदों हेतु कुल 498 नामांकन प्रस्तुत किए गए, जिनमें विकासखंड भिलंगना 67, चंबा 46, देवप्रयाग 57, जाखणीधार 45, जौनपुर 48, कीर्तिनगर 51, नरेंद्रनगर 62, प्रतापनगर 69 और थौलधार में 53 नामांकन प्राप्त हुए।
वही सदस्य जिला पंचायत के 45 पदों हेतु 110 नामांकन प्रस्तुत किए गए। जिसमें भिलंगना में 25, चंबा–जौनपुर– प्रतापनगर में 13–13–13, देवप्रयाग 11, जखनीधार 7, कीर्तिनगर और नरेंद्रनगर में 9–9 और थौलधार में 10 नामांकन प्राप्त हुए।