वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा 200 पौधे रोपे गए

वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा 200 पौधे रोपे गए
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 29 जुलाई 2025 । माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अमित कुमार सिरोही जी के निर्देशन में आज एक व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत घुनाबागी हनुमान जी मंदिर के निकटवर्ती क्षेत्र एवं सुरसिंगधार के पास कुल लगभग 200 पौधे रोपे गए। इस अभियान में रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मिंया सहित अधिकारमित्रगण – मयंक भट्ट, राकेश उनियाल, अशलम बेग, गीता चौहान, संगीता रावत, रीता भंडारी, अरुण कुमार आदि ने सक्रिय सहभागिता की।

वृक्षारोपण के उपरांत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से स्थानीय नागरिकों को वृक्षों का वितरण भी किया गया, ताकि आमजन स्वयं भी प्रकृति की रक्षा में सहभागी बन सकें।

इस अवसर पर सचिव श्री त्रिपाठी ने कहा कि, “पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और हर व्यक्ति को पौधरोपण व उनके संरक्षण हेतु जागरूक होना चाहिए। विधिक सेवा प्राधिकरण समाज में इस प्रकार की सकारात्मक पहल आगे भी करता रहेगा।”


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories