श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. एन.के. जोशी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित

NEP 2020, शैक्षणिक कैलेंडर, BCA में AI-ML जैसे अहम विषयों पर हुई चर्चा
टिहरी गढ़वाल। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. एन.के. जोशी की अध्यक्षता में आज एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों ने ऑनलाइन भाग लिया। बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के क्रियान्वयन, शैक्षणिक कैलेंडर के अनुपालन और छात्रहित से जुड़े मुद्दों पर विचार करना रहा।
बैठक में कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सी.एस. नेगी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कुलपति ने कॉलेजों को सत्र 2025-26 के शैक्षणिक कैलेंडर का सख्ती से पालन करने, अपूर्ण परिणामों से संबंधित छात्रों की सूची शीघ्र भेजने और ABC/अपार ID एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के NEP आधारित नए पाठ्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और सभी संस्थानों के लिए अनिवार्य हैं। समर्थ पोर्टल पर सत्रीय और प्रैक्टिकल अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि भी जरूरी होगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में केवल NEP पाठ्यक्रम में ही शिक्षण होगा। साथ ही BCA में AI और ML स्पेशलाइजेशन शुरू किया गया है। गणित न होने पर भी छात्र ब्रिज कोर्स के माध्यम से BCA में प्रवेश ले सकेंगे।
छात्रों की 75% उपस्थिति को परीक्षा हेतु अनिवार्य करते हुए कुलपति ने सभी कॉलेजों को निर्देशित किया कि केवल योग्य छात्रों के ही परीक्षा फॉर्म स्वीकार किए जाएं।
बैठक में सभी प्राचार्यों ने विश्वविद्यालय के निर्देशों को सकारात्मक रूप से अपनाते हुए समयबद्ध क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।