दीक्षारंभ कार्यक्रम में कुलपति का आह्वान– “संकल्प लें, लक्ष्य तय करें और अभी से तैयारी में जुट जाएं”

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में दीक्षारंभ कार्यक्रम उत्साहपूर्वक और गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी आज से ही अपने भविष्य के लक्ष्यों के प्रति संकल्पित होकर तैयारी में जुट जाएं, तो सफलता से उन्हें कोई रोक नहीं सकता।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपने भीतर की क्षमताओं को पहचानने, लक्ष्य तय करने, कठोर परिश्रम करने और नैतिक मूल्यों को अपनाने का आग्रह किया। साथ ही छात्राओं से मोबाइल स्क्रीन टाइम कम कर पुस्तकों की ओर लौटने का भी आवाहन किया।
परिसर निदेशक प्रोफेसर एम.एस. रावत ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए संस्थान की शैक्षिक उपलब्धियों और समग्र विकास के वातावरण की जानकारी दी। कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉ. प्रीति खंडूरी ने शिक्षकों से नवागंतुकों का परिचय कराया, जबकि संयोजक डॉ. अंजनी प्रसाद दुबे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। भूगोल विभाग की डॉ. अरुण पी. सूत्रधार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
पहले तकनीकी सत्र में प्रोफेसर डी.सी. गोस्वामी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं को स्पष्ट किया। प्रोफेसर संगीता मिश्रा ने मेंटरिंग और काउंसलिंग सेल की जानकारी दी, जबकि प्रो. हेमलता मिश्रा ने परीक्षा प्रणाली और अनुशासन संबंधी नियमों से अवगत कराया। डॉ. गौरव वाष्र्णेय ने शैक्षणिक जीवन के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. सीमा बेनीवाल ने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों और रोजगारपरक शिक्षा पर उपयोगी जानकारी दी। डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी ने स्वयं पोर्टल और अपने द्वारा विकसित मूक्स कोर्स की जानकारी दी।
कार्यक्रम में तीनों संकाय अध्यक्ष, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, बड़ी संख्या में प्राध्यापक और ढाई सौ से अधिक नवागंतुक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम 30 जुलाई को भी आयोजित किया जाएगा।