नई टिहरी शहर में आपदा प्रबंधन को लेकर सतर्कता, एडीएम ने किया निरीक्षण

नई टिहरी शहर में आपदा प्रबंधन को लेकर सतर्कता, एडीएम ने किया निरीक्षण
Please click to share News

नालियों की सफाई, अतिक्रमण हटाने और डम्पिंग जोन तय करने के निर्देश

टिहरी गढ़वाल 10 जुलाई। बरसात के मौसम में संभावित आपदाओं से निपटने के उद्देश्य से टिहरी जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ए.के. सिंह ने गुरुवार को पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के साथ नई टिहरी शहर का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने नगर क्षेत्र में जल निकासी की स्थिति, बंद नालियों, अतिक्रमण और पेयजल लाइनों की मरम्मत जैसे मुद्दों की समीक्षा की। दूरदर्शन केंद्र के पास पीडब्ल्यूडी सड़क पर पानी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट करने और नाली सफाई के निर्देश दिए गए।

आफिसर कॉलोनी और कान्वेंट स्कूल के पास बंद नालियों को खोलने और उनकी सफाई में सहूलियत के लिए ऊपर जाली लगाने को कहा गया। वहीं सीएंडडी वेस्ट (निर्माण एवं ध्वस्तीकरण कचरा) के निस्तारण हेतु डम्पिंग जोन चिन्हित करने के लिए डाइजर और ढूंगीधार क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। ढूंगीधार को उपयुक्त पाते हुए वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए।

एडीएम ने विधि विहार मॉडल हाउस के पास पेयजल पाइपलाइन को नालियों के ऊपर से हटाकर सुरक्षित तरीके से लगाने तथा बड़े नाले की सफाई हेतु सिंचाई विभाग को पत्र भेजने के निर्देश भी दिए। एनएच-07ए पर जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने, डी-ब्लॉक में नाली खोलने और हनुमान चौक के पास क्षतिग्रस्त पुश्ते की मरम्मत कराने को कहा गया।

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, एसडीएम संदीप कुमार, एसडीओ वन रश्मि ध्यानी, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित आनंद, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, ईओ नगरपालिका प्रशांत कुमार सहित लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories