जंगली जानवरों ने फसलें नष्ट कीं, किसानों को भारी नुकसान

जंगली जानवरों ने फसलें नष्ट कीं, किसानों को भारी नुकसान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के पट्टी दोगी के ग्राम मजियाड़ी में जंगली जानवरों ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। गांव के 70 वर्षीय किसान कुंवर सिंह, पुत्र मंगसीर सिंह ने बताया कि उन्होंने चार-पांच माह की मेहनत से अदरक, मक्का और धनिया की फसल तैयार की थी, जिसे जंगली सूअरों ने एक ही रात में तहस-नहस कर दिया।

कुंवर सिंह के अनुसार, उन्होंने 5 कुंतल अदरक का बीज ₹80 प्रति किलो की दर से खरीदकर कई खेतों में लगाया था। कुछ खेतों में मक्का और धनिया भी बोई गई थी। फसल बिक्री की तैयारी चल रही थी, लेकिन जानवरों ने सब कुछ नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वन विभाग मुनीकीरेती को भी सूचना दी गई थी, विभागीय कर्मियों ने आकर निरीक्षण किया, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया।

गांव के अन्य निवासियों जयपाल सिंह, राहुल सिंह, ओंकार सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, रमेश सिंह, भगवान सिंह और श्रीमती पूर्णा देवी ने बताया कि क्षेत्र में बंदर, लंगूर और सूअर आए दिन फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। किसानों की आर्थिकी इन्हीं फसलों पर निर्भर है।

मंडी समिति नरेंद्रनगर के पूर्व अध्यक्ष बीर सिंह रावत ने कहा कि पट्टी दोगी-कुजणी क्षेत्र में नगदी फसलों का अच्छा उत्पादन होता है और यहां की अदरक की बाजार में विशेष मांग है। उन्होंने वन विभाग से किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories