कांवड़ मेले में चरस बेचने की कोशिश कर रहा युवक गिरफ्तार, 110 ग्राम चरस बरामद

कांवड़ मेले में चरस बेचने की कोशिश कर रहा युवक गिरफ्तार, 110 ग्राम चरस बरामद
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 09 जुलाई, 2025 । जनपद टिहरी गढ़वाल में नशा मुक्ति अभियान के तहत नरेन्द्रनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक युवक को चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।

चौकी आगरखाल प्रभारी उपनिरीक्षक आमिर खान व उनकी टीम द्वारा 08 जुलाई को चेकिंग के दौरान आरोपी नीरज बिष्ट पुत्र बलवंत सिंह, निवासी धोन्तरी, उत्तरकाशी, उम्र 25 वर्ष को पकड़ा गया। उसके पास से 110 ग्राम चरस बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस को कांवड़ मेले में कांवड़ियों को ऊँचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना नरेन्द्रनगर में मामला दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आमिर खान, प्रभारी चौकी आगरखाल, हेड कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल राकेश शर्मा शामिल रहे। जनपद पुलिस द्वारा कांवड़ मेले के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories