75 दिन पुरानी शिकायत का एक दिन में समाधान!

जनसुनवाई में जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई, अतिक्रमण हटवाया गया
टिहरी गढ़वाल। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर 23 मई 2025 को संजीव दिवाकर (निवासी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश) द्वारा की गई शिकायत का जिलाधिकारी टिहरी द्वारा मंगलवार को नरेंद्रनगर तहसील दिवस के दौरान त्वरित निस्तारण किया गया।
शिकायत में बताया गया था कि शीशमझाड़ी (ढालवाला) क्षेत्र में रामबाबू नामक व्यक्ति ने नाले पर सीढ़ियाँ बनाकर सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर दिया है, जिससे मार्ग की चौड़ाई घट गई है और राहगीरों को परेशानी हो रही है।
तहसीलदार नरेंद्रनगर की रिपोर्ट के आधार पर 4 अगस्त 2025 को सिंचाई विभाग के अभियंताओं व शिकायतकर्ता की उपस्थिति में मौके का निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटवा दिया गया।
शिकायतकर्ता ने मौके पर ही समाधान पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।