79वाँ स्वतंत्रता दिवस टिहरी गढ़वाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

79वाँ स्वतंत्रता दिवस टिहरी गढ़वाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 15 अगस्त 2025। जनपद टिहरी गढ़वाल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। सुबह 9 बजे जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों, ब्लॉक/तहसील मुख्यालयों, सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ हुआ।

जिला कार्यालय परिसर में प्रातः 9:30 बजे जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (SVEEP) वरुणा अग्रवाल ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।

मुख्य सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल मुख्य अतिथि और टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ध्वजारोहण के पश्चात अतिथियों ने पीआईसी मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया, परेड की सलामी ली और पुलिस एवं एनसीसी कैडेट्स के मार्चपास्ट का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मौके पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर अतिथियों और आमजन ने तस्वीरें खिंचवाईं। समारोह के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा—

“हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के आदर्शों एवं त्याग से प्रेरणा लेकर हमें ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक विकास के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा।”

विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा—

“हमारे पूर्वजों के बलिदान से मिली आज़ादी को हमें उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से संजोना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इसका लाभ उठा सकें।”

कार्यक्रम में बाल विकास, समाज कल्याण, उद्यान एवं कृषि विभाग के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ वितरित किए गए, जबकि पंचायती राज विभाग के उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, प्रशिक्षु आईएएस स्नेहिल, अपर जिलाधिकारी अवधेश सिंह, नगर पालिका परिषद नई टिहरी अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, नगर पालिका चम्बा अध्यक्ष शोभनी धनोला, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories