राजकीय पॉलिटेक्निक नई टिहरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

टिहरी गढ़वाल, 5 अगस्त 2025 । राजकीय पॉलिटेक्निक नई टिहरी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जा रहा है, जिसमें कुल 42 सीटें उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त 2025 तक निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।
संस्थान उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद, रूड़की एवं एआईसीटीई, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं।
संस्थान की प्रमुख सुविधाओं में स्मार्ट क्लास, हाई स्पीड इंटरनेट, आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, सीसीटीवी निगरानी, और 24 घंटे की इंटरनेट सेवा शामिल है।
पिछले वर्ष संस्थान में 98% छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था। यहां से पास आउट छात्र विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट gpnewtehri.org.in पर संपर्क किया जा सकता है।