31अगस्त तक सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण करें बैंक– जिलाधिकारी

टिहरी गढ़वाल, 12 अगस्त 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनपद के सभी बैंकों को 31 अगस्त 2025 तक लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अपने-अपने लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति करें और वित्तीय साक्षरता को प्राथमिकता दें।
यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), जिला सलाहकार समिति और जिला समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक में दिए गए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक बैंक शाखा को हर माह कम से कम एक वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करने और प्राधिकरण से संबंधित मामलों के समाधान हेतु अलग बैठक बुलाने को कहा।
बैठक में बताया गया कि आरसेटी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 34 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 1000 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया है। अब तक चंबा और जाखणीधार में आयोजित 3 कार्यक्रमों में 76 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवधि में 79 लोगों ने स्वरोजगार शुरू किया है, जिनमें 62 ने बैंक ऋण और 17 ने स्वयं की पूंजी से व्यवसाय आरंभ किया।
वार्षिक ऋण योजना 2025-26 की समीक्षा के दौरान नाबार्ड के पोटेंशियल लिंक्ड प्लान पर आधारित ₹1131.57 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले अब तक ₹217.93 करोड़ की उपलब्धि दर्ज हुई है। जिलाधिकारी ने बैंकों को लक्ष्य प्राप्ति की गति तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में सरकार प्रायोजित योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एलडीएम मनीष मिश्रा, नाबार्ड प्रबंधक ए.एन. शुक्ला, उद्यान अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, उरेडा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।