ईणिया में अस्पताल व मेडिकल कॉलेज स्थापना की दिशा में बड़ा कदम: ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड करेगी निर्माण, टीएचडीसी देगी सहयोग

ईणिया में अस्पताल व मेडिकल कॉलेज स्थापना की दिशा में बड़ा कदम: ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड करेगी निर्माण, टीएचडीसी देगी सहयोग
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 9 अगस्त । टिहरी के ईणिया में टीएचडीसी के सहयोग से प्रस्तावित अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कार्यदायी संस्था नामित कर दी है। भारत सरकार के उपक्रम ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड (बी एंड आर) को इस परियोजना का निर्माण कार्य सौंपा गया है, जो टीएचडीसी के साथ मिलकर इसे पूरा करेगी।

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि इस परियोजना की नींव गत वर्ष 15 जुलाई 2024 को रखी गई थी, जब भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके आग्रह पर टीएचडीसी को 500 बेड का अस्पताल और 100 एमबीबीएस सीटों वाला मेडिकल कॉलेज बनाकर राज्य सरकार को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद केंद्र सरकार के ऊर्जा सचिव स्तर पर बैठक कर सकारात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

विधायक उपाध्याय ने सीएमडी टीएचडीसी से अपेक्षा जताई कि कार्यदायी संस्था से शीघ्र डीपीआर तैयार करवाई जाए और इसी वर्ष निर्माण कार्य प्रारंभ हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इस परियोजना के प्रति गंभीर और प्रतिबद्ध हैं।

“अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। यह स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति की शुरुआत होगी,” उपाध्याय ने कहा। उन्होंने जोड़ा कि यह प्रयास न केवल टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग बल्कि पूरे प्रदेश और देश के लिए एक मेडिकल डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में कदम है, जो भविष्य में अंतरराष्ट्रीय ख्याति का स्वास्थ्य केंद्र बन सकता है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories