ब्रेकिंग न्यूज़: मैक्स वाहन खाई में गिरा चालक की मौके पर मौत

टिहरी गढ़वाल। आज दिनांक 03 अगस्त 2025, समय लगभग 4:30 बजे पहलगांव-कमान्द-कपरोली मोटरमार्ग पर एक दुखद सड़क हादसा हो गया। UK09TA-0225 (मैक्स वाहन) जो कि मंगल सिंह पुत्र सत्ते सिंह (उम्र 62 वर्ष), निवासी ग्राम कपरोली द्वारा चलाया जा रहा था, असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए बेस चिकित्सालय श्रीकोट-श्रीनगर भेजा गया। वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था।