नई दिल्ली में व्यापारी सम्मेलन में उठी मांग: व्यापारियों को मिले सम्मान, सरलीकृत टैक्स नीति और सुरक्षा

व्यापारियों के मसीहा यशपाल अग्रवाल को मरणोपरांत “व्यापार रत्न” पुरस्कार
टिहरी के दिनेश डोभाल “व्यापार भूषण” से सम्मानित
नई दिल्ली। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (रजि) के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशभर से हजारों व्यापारियों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के वरिष्ठ व्यापारी नेता यशपाल अग्रवाल को मरणोपरांत “व्यापार रत्न” पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो उनके पुत्र एवं ऋषिकेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष को सौंपा गया। साथ ही “व्यापार भूषण” से सम्मानित श्री दिनेश डोभाल को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री डोभाल ने मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी देश की वित्तीय रीढ़ हैं और समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारी वर्ग की नीतिगत समस्याओं के समाधान के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। वहीं, कंपनी मामलों के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है।
सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि सुनील सिंधवी ने बताया कि राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड व्यापारी वर्ग और सरकार के बीच सेतु का कार्य कर रहा है और उन्होंने कई राज्यों का दौरा कर व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने व्यापारी हित में अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने सरकार से मांग की कि मण्डी टैक्स की देशभर में एक समान नीति होनी चाहिए और व्यापारियों को प्रताड़ित करने वाले पुराने कानून समाप्त किए जाएं। राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में व्यापारियों की उपस्थिति को संगठन की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक बताया।
प्रांत अध्यक्ष नवीन वर्मा ने ऑनलाइन व्यापार को लेकर चिंता जताई और कहा कि इससे छोटे व्यापारियों का कारोबार संकट में है। उन्होंने सरकार से मांग की कि व्यापारियों को जीवन बीमा का लाभ दिया जाए और उन्हें दैवीय आपदा का पात्र माना जाए।
सम्मेलन में जीएसटी प्रक्रिया के सरलीकरण और ऑनलाइन व्यापार से लघु व्यापारियों को हो रहे नुकसान को रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। श्रीनगर के जिलाध्यक्ष बासुदेव कंडारी, उपाध्यक्ष बलदेव बिष्ट, ऋषिकेश अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, महामंत्री दीपक तायल, नगर अध्यक्ष ललित मिश्रा, रानीखेत से मोहन नेगी सहित देशभर से आए व्यापारी प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया और संगठन की एकजुटता का परिचय दिया।