देवप्रयाग: ‘हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा’ अभियान के तहत हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित

देवप्रयाग 12 अगस्त 2025। आज ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल) में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संचालित ‘हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा’ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्यों और महत्व से अवगत कराया गया।
छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।