धराली आपदा: 1278 लोगों को सुरक्षित निकाला, 43 लापता– मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुआ राहत पैकेज वितरण

धराली आपदा: 1278 लोगों को सुरक्षित निकाला, 43 लापता– मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुआ राहत पैकेज वितरण
Please click to share News

उत्तरकाशी । गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने सोमवार को आपदा नियंत्रण कक्ष में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान धराली आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे रेस्क्यू, सर्च और राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक 1278 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि 43 लोग अभी भी लापता हैं। इनमें से धराली गांव के एक युवक आकाश पंवार का शव बरामद हुआ है, जिसके परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई है।

लापता व्यक्तियों में 9 सेना के जवान, धराली गांव के 8, आसपास के क्षेत्रों के 5, टिहरी जिले का 1, बिहार के 13, उत्तर प्रदेश के 6 और 29 नेपाली मजदूर शामिल हैं। नेपाली मजदूरों में से 5 से संपर्क हो चुका है, जबकि शेष 24 के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभावित परिवारों को तत्काल 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है और राहत व पुनर्वास के लिए बेहतर पैकेज तैयार करने हेतु सचिव राजस्व की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है, जो आज उत्तरकाशी पहुंचकर क्षति का आकलन और प्रभावितों से वार्ता करेगी।

उन्होंने कहा कि मलवे में दबे लोगों की खोज शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, विशेष भूवैज्ञानिक दल और जिला प्रशासन मौके पर लगातार कैंप कर रहे हैं। प्रभावितों को खाद्यान्न, कपड़े और दैनिक उपयोग की सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई है।

सड़क संपर्क बहाली में तेजी
लिमच्यागाड में वैली ब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद भारी मशीनें डबरानी तक पहुंचा दी गई हैं। डबरानी–सोनगाड क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और मंगलवार शाम तक सड़क संपर्क बहाल होने की उम्मीद है। पैदल मार्ग पर मेडिकल कैंप, हेल्प पोस्ट और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खच्चरों से गैस सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान भेजा जा रहा है।

भागीरथी पर बनी झील से पानी निकासी शुरू
हर्षिल में भागीरथी नदी पर बनी झील से पानी निकालने के लिए सिंचाई विभाग और उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने कार्य प्रारंभ कर दिया है।

ब्रीफिंग के दौरान गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप भी मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories