धराली आपदा: सीएम धामी के निर्देश, 7 दिन में संपत्ति आकलन, हर्षिल रोड 2 दिन में हो बहाल

देहरादून, 10 अगस्त । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी व सार्वजनिक संपत्तियों का आकलन 7 दिन में तैयार कर भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए। कल्प केदार देवता मंदिर के पुनर्निर्माण और प्रभावितों के बेहतरीन विस्थापन का आश्वासन देते हुए उन्होंने तात्कालिक सहायता वितरण जल्द पूर्ण करने को कहा।
सीएम ने हर्षिल तक सड़क कनेक्टिविटी 2 दिन में बहाल करने, 108 बेघर परिवारों के लिए आवास, भोजन व दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आपदाग्रस्त क्षेत्र के चैनलाइजेशन हेतु सोमवार को जियोलॉजिस्ट टीम भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने राहत-बचाव कार्यों में लगे अधिकारियों, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ सहित सभी कार्मिकों की सराहना की और नकारात्मक व भ्रामक प्रचार से बचने की अपील की। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, संबंधित विभागों के सचिव व जिलाधिकारी उपस्थित रहे, जबकि प्रभावित ग्रामीणों ने सीएम का आभार जताया।